Read in App


• Sat, 29 May 2021 7:06 pm IST


तीन से चार दिन में मिल रही है कोरोना की जांच रिपोर्ट


पौड़ी-कोरोना की जांच(आरटीपीसीआर) रिपोर्ट आने में तीन से चार दिन लग जा रहे हैं। सैंपल लेते हुए इनको मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजा जाता है। हालांकि रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट उसी समय मिल जा रही है। पौड़ी जिले में हर सीएसचसी और ब्लाक मुख्यालय पर बनी पीएचसी पर कोरोना जांच हो रही है। ब्लाकों के लिए दो-दो मोबाइल टीमें भी बनाई गई है। जो गांव-गांव जाकर कोरोना की जांच कर रही है। नोडल अधिकारी डा. आशीष गंुसाई ने बताया है कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने में तीन से लेकर चार दिन का समय लग जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों में यदि सैंपल लिए जा रहे है उनको श्रीनगर तक लाने में भी समय लग जाता है। इसके लिए रेपिड टेस्ट का भी सहारा लिया जा रहा है। ताकि कम से कम शुरूआत में कोरोना संक्रमण का पता चल जाए। जो क्षेत्र कंटमेंट जोन है वहां आरटीपीसीआर रिपोर्ट का ही इंतजार करना पड़ता है ताकि पता चल सके इस इलाके में और कोई संक्रमित नहीं हो।