अल्मोड़ा : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे जिले में श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ मना। शिव मंदिर ओम नमो शिवाय के मंत्रों से गुंजायमान रहा। लोगों ने शिवालयों में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि व निरोगी काया का आशीर्वाद मांगा। कोरोना महामारी की तीसरी लहर कमजोर होने के बाद पर्व पर खासा उत्साह दिखा।
मंगलवार को ब्रह्ममुहूर्त से ही शिवालयों में शुरू पूजन-दर्शन का क्रम देर सायं तक जारी रहा। नगर के जागेश्वर, बद्रेश्वर, बेतालेश्वर, लक्ष्मेश्वर, नर्मदेश्वर महादेव, देवस्थल, पातालदेवी, मर्मदेश्वर, कमलेश्वर, नंदादेवी स्थित पार्वतीश्वर, बालेश्वर, विश्वनाथ, उद्योतचंद्रेश्वर, कसारदेवी स्थित महादेव मंदिर तथा एनटीडी शिवालयों में लोगों ने भगवान शिव का जल व दूध से अभिषेक किया। रौनडाल स्थित महादेव मंदिर में शिव महोत्सव के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इधर विकास खंड हवालबाग के देवस्थल शिवमंदिर में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। बाड़ेछीना कस्बे में भी जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। सेराघाट शिव मंदिर व पारखेत शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर पुण्य कमाया। जबकि पनुवानौला, जैंती समेत जिले के अन्य अनेक ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लोगों ने शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख और शांति का कामना की। जागेश्वर: महाशिवरात्रि के महापर्व पर द्वादश ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम में सुबह पांच बजे से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा।