Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Sep 2022 4:35 pm IST


...अगले बरस तू जल्दी आना के उद्घोष संग विघ्नहर्ता का विसर्जन


तराई में गणेश उत्सव के चार दिन पूरे होने के बाद मूर्ति विसर्जन भी शुरू कर दिया गया है। कई स्थानों पर गुलाल व रंग उड़ाते हुए भक्तों ने भगवान गणेश को विदाई दी। वहीं गूलरभोज स्थित डैम में मूर्ति का विसर्जन किया गया।

रविवार को सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी की ओर से भगवान गणेश को विदाई दी गई। सिडकुल के उद्यमी संगीत के बीच भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर गूलरभोज डैम पहुंचे। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अरुण टौंग, अजय तिवारी, संजय सिंघल, दीपक बावड़े, राजेश मिश्रा आदि मौजूद थे।