उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया एक कदम आगे बढ़ गई है. लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती में हुई लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को जारी कर दी है. जारी की गई सूची के अभ्यर्थियों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी. जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची जारी होगी.पटवारी लेखपाल लिखित परीक्षा का परिणाम जारी: प्रदेश में पटवारी और लेखपाल की भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. लोक सेवा आयोग की तरफ से रिक्त पदों के 3 गुना के अनुपात में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद चयनित किया गया है. आपको बता दें कि पटवारी लेखपाल परीक्षा 2022 के तहत 12 फरवरी 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इससे पहले 14 अक्टूबर को इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.