रुड़की: सोमवार शाम बाइकर गैंग का आतंक फैल गया. झबरेड़ा में शिव चौक से कुछ ही दूरी पर शिव मंदिर के पास सोमवार की देर शाम बड़ी संख्या में बाइक सवार युवक जमा हो गए. सभी युवकों ने अपने चेहरे कपड़े से लपेटे हुए थे. वहीं पुलिस को कुछ युवक इकट्ठा होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी युवक अपनी बाइकें लेकर वहां से भाग गए.इसके बाद बाइक सवार लोग शिव चौक से कुछ ही दूरी पर एक परचून की दुकान पर बैठ गए. दुकानदार के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. दुकान के सामने ही दूसरी मंजिल पर जिम में लगे शीशे भी तोड़ डाले. जिसके बाद यहां से सभी अज्ञात युवक झबरेड़ा मंगलौर मार्ग कस्बे से कुछ ही आगे एक ढाबे पर पहुंचे. ढाबे पर बैठे ढाबा मालिक के पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया.पुलिस भी इन युवकों के पीछे पीछे ढाबे पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही सभी युवक भाग खड़े हुए. इस दौरान कुछ युवकों की बाइक भी वहीं पर रह गई. जिसके बाद पुलिस ने बाइकों को थाने पहुंचाया. साथ ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है.