होली हिन्दुओं का ऐसा पर्व है , जिसके लिए लोगो कि उत्सुक्ता देखने को बनती है । ऐसा ही कुछ देखने को मिला कूर्मांचल सांस्कृतिक एंव कल्याण परिषद में । आपको बता दें, कि बीते रोज महासचीव चन्द्रशेखर जोशी, केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार , विरेन्द्र काण्डवाल कोषाध्यक्ष व सबके सहयोग से होली के शुभ अवसर पर कूर्मांचल भवन में बहुत ही भव्य आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य तौर पर कुमाउनी संस्कृती को लोगो के सामने प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, हरबंस कपूर सहित कई लोगों ने भाग लिया । वहीं गणेश जोशी ने राज्य के लोगो को होली महापर्व की शुभकामनायें भी दी ।