बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर के बेटे वायु की एक क्यूट सी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि वायु अपने मामा और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर की गोद में आराम से लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं हर्षवर्धन कपूर अपने भांजे को गोद में सुलाए प्यार से निहार रहे हैं। इस दौरान हर्षवर्धन कपूर के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
फोटो में आप देख सकते हैं कि बेबी वायु हरे रंग की टी-शर्ट और सफेद बॉटम में क्यूट लग रहे हैं। वहीं हर्षवर्धन ने पर्पल टी और सांवली गुलाबी पैंट कैरी की है और एक कुर्सी पर बैठे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही सोनम ने भाई हर्षवर्धन कपूर को टैग करते हुए लिखा-'वायु तुमसे प्यार करता है, तुम सबसे अच्छे मामा हो।' हर्षवर्धन कपूर और वायु की इस तस्वीर पर फैंस एवं सेलेब्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा इसी साल 20 अगस्त को अपने पहले बच्चे के रुप में बेटे वायु के माता-पिता बने हैं।