अल्मोड़ा/द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ देने आदि की मांग पर जिले में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) से संबद्ध आउटसोर्स कर्मचारी आज से कार्यबहिष्कार पर रहेंगे।
इधर, द्वाराहाट में कर्मचारियों ने बताया कि नौ दिसंबर तक आकस्मिक सेवाओं को कार्य बहिष्कार से दूर रखा जाएगा। ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्यबहिष्कार किया जाएगा। मांगें पूरी नहीं होने पर 10 दिसंबर से आकस्मिक सेवाओं का भी बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। इधर, संविदा कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, डॉ. सीएस भट्ट, चंदन सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह, जगदीश गिरी, योगेश भट्ट, अजय तिवारी, तारा चंद्र तिवारी, ललिता अधिकारी आदि नेे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविशंकर सिंह को मांगों के लिए ज्ञापन भी सौंपा।