Read in App


• Thu, 17 Oct 2024 2:12 pm IST


दो दिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता संपन्न , कनिष्ठ वर्ग में नाटक व समूह नृत्य में जीआईसी राधूधार प्रथम


नई टिहरी/चंबा/कंडीसौड़/लंबगांव। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। जाखणीधार ब्लाक के जीआईसी बड़कोट में आयोजित प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में नाटक व समूह नृत्य में जीआईसी राधूधार प्रथम, बड़कोट द्वितीय, टिपरी तृतीय रहे। समूहगान में लामरीधार प्रथम, वाद-विवाद और आशुभाषण में मदननेगी प्रथम,टिपरी और कफलोग द्वितीय रहे। श्लोकोच्चारण में गेंवली प्रथम, चंद्रेश्वरसैण द्वितीय, मदननेगी तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग के समूहगान में भरेटीधार प्रथम, बड़कोट द्वितीय, जाखणीधार तृतीय रहे। समूह नृत्य में बड़कोट प्रथम, भरेटीधार द्वितीय, कपरियाणी सैण तृतीय रहे। वाद-विवाद, आशुभाषण और श्लोकोच्चारण में राूधधार प्रथम, टिपरी द्वितीय, भरेटीधार व अंजनीसैण तृतीय रहे। इस मौके पर संयोजक डा. मंत्री प्रसाद सेमवाल, यशपाल राणा, कुशाल सिंह बगियाल,रविंद्र दत्त लसियाल, प्रवेशचंद्र जोशी, रामभरोसा भ्रदी आदि मौजूद थे। उधर राजकीय संस्कृत महाविद्यालय चंबा में हुई प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नृत्य में ओबरी प्रथम,एनटीआईएस पैन्यूला द्वितीय, संस्कृत नाटक में रानीचौरी प्रथम, छापरधार द्वितीय रहा।