Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 11:55 am IST

अपराध

छह साल पहले बेटे को उतारा मौत के घाट....अब पत्नी की जान लेने की कोशिश


रामनगर : एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। किसी तरह बीच बचाव कर लोगों ने पत्नी को उसके चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।आरोपित छह साल पहले अपने मासूम बच्चे की भी जान ले चुका है। मोहल्ला इंद्रा कालोनी निवासी शंकर दत्त मठपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी और दामाद भी इसी कालोनी में रहते हैं। पुत्री संतोषी को दामाद पूरन चंद्र ध्यानी आए दिन पीटता है। मठपाल ने बताया कि दामाद नशे का आदि है। साल 2016 में भी दामाद ने अपने तीन साल के बच्चे को मार दिया था। जमानत पर बाहर आया हुआ था।पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट तहरीर मिलने के बाद आरोपित पति पूरन चंद्र ध्यानी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।