उधमसिंह नगर-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान ने बन्नाखेड़ा बल्ली के नौ अग्निपीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता वितरित की। हर व्यक्ति को 3800 रुपये की राशि दी गई हैै। इसके अलावा राशन किट और कंबल दिया गया। मंगलवार को गांव बन्नाखेड़ा बल्ली नई बस्ती में अचानक आग लगने से 12 झोपड़ियां जल गई थीं। वहां पर तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव चंद्रपाल, अमर सिंह आदि थे। इधर, एनआरआई शमशेर सिंह शेरा ने भी पीड़ितों को राशन किट बांटी। वहीं, पूर्व प्रधान हीरा सिंह ने टिनशेड निर्माण कराने की मांग की है।