मध्य प्रदेश के मुरैना में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंचा, और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था।
फिलहाल, रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है। मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि, जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए।