महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है।
ईडी की छापेमारी के बाद अब हसन के खिलाफ कोल्हापुर के शुगर मिल घोटाले के मामले में भी केस दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्हापुर के कारोबारी विवेक कुलकर्णी ने मुरगुड पुलिस थाने में हसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, मुश्रीफ के कोल्हापुर और पुणे स्थित घर पर 11 जनवरी को ईडी और इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की थी।
इसके पहले भी हसन मुश्रीफ के घर पर छापेमारी हुई थी। हसन मुश्रीफ ने स्पष्टीकरण दिया था कि, उनका इस घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। बताते चलें कि, मुश्रीफ पर 100 करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगा है।