Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 10:00 pm IST

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में इस शख्स को बेचा दिल्ली वाला बंगला 'सोपान'


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बिग बी ने राजधानी दिल्ली स्थित अपना फैमिली होम 'सोपान' का सौदा कर दिया है. दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित इस घर 'सोपान' को बिग बी ने 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन इस घर में ही रहा करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर के रजिस्ट्रेशन का काम बीते साल ही हो गया था. बता दें, बिग बी ने अपना यह फैमिली होम नीजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर को बेचा है. पिछले साल 7 दिसंबर को बदेर ने अपने नाम इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया था। रिपोर्ट की मानें तो अवनी और बिग बी की फैमिली बीते 35 साल से एक-दूजे को जानती हैं. अमिताभ बच्चन की दिल्ली स्थित यह प्रॉपर्टी 418 स्क्वॉयर मीटर में फैली हुई थी.