रोहित और कोहली को गेंदबाजी करना कोई मुश्किल काम नहीं : आमिर
पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बड़ी बात कही है। आमिर ने कहा, " जितने बार भी उनकी टक्कर हुई है, उन्हें कभी भी दोनों भारतीय दिग्गजों के सामने गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई। रोहित को गेंदबाजी करना ज़्यादा आसान है। बता दें कि 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें टकराई थी। उस वक़्त आमिर ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।