Read in App


• Wed, 15 May 2024 10:30 am IST

अपराध

नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला, भगदड़ में कईं घायल, 27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में नमाज के दौरान लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हो गए. शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 27 लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दरगाह खादिम गुलाब शाह पीर के समीर अली शेख ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की रात वो मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे. उनके साथ जमीर अहमद, इजहार, महताब, समीर आदि लोग भी नमाज पढ़ रहे थे. आरोप है कि तभी कारी खालिद पक्ष के लोगों ने इमाम और नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला बोल दिया, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं.पुलिस ने तहरीर के आधार पर 27 लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि बीती 3 मई को भी दोनों पक्षों में संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. दोनों पक्ष संपत्ति पर अपना-अपना हक जता रहे हैं.