Read in App


• Wed, 1 Nov 2023 3:30 pm IST


और निखर गई बाबा बद्री मंदिर की छवि , अब दूर से नजर आ रही मंदिर की नाम पटिका


अब बदरीनाथ धाम में मंदिर की नाम पट्टिका दूर से ही नजर आ रही है. राजस्थान के एक दानदाता ने बदरीनाथ मंदिर के नाम की पट्टिका लगवाई है. इस नाम पट्टिका से बदरीनाथ मंदिर की छवि और निखर गई है. बदरी केदार मंदिर समिति ने राजस्थान के दानदाता कैलाश कुमार को बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका के लिए धन्यवाद कहा है.बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका लगी: विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम की महिमा का वर्णन वेद पुराणों में तो वर्णित है ही, साथ ही देश के चार धामों में मोक्ष धाम के रूप में भी ये विख्यात है. सारा बदरी क्षेत्र ईश्वरमय है, किंतु जिस भूभाग में मंदिर स्थित है उसका अपना महत्व है. श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक श्री बदरीनाथ मंदिर के समीप जगह- जगह मंदिर के छोटे बोर्ड लगे थे. वह बोर्ड दूर से नहीं दिखाई देते थे. भगवान के नाम की नाम पट्टिका लगने से श्रद्धालुजन दूर से दिन तथा रात भगवान बदरीविशाल के मंदिर का नाम देख पा रहे हैं.