उत्तराखंड के मैदानी शहरों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। बढ़ते तापमान के बीच लोग बेहाल हो रहे हैं। भीषण गर्मी से इंसानों के साथ मशीनें भी हांफ रही हैं। कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है। बढ़ते तापमान के कारण एसी, कूलर और पंखे 24 घंटे चल रह हैं।कई बिजलीघरों में ट्रांसफार्मरों का तापमान 80 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इन्हें ठंडा करने के लिए कूलरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बावजूद तापमान 60 डिग्री से नीचे नहीं आ पा रहा।इससे बिजली घरों पर जबरदस्त भार आ गया है। बिजली की मांग को पूरा करने में ऊर्जा निगम के बिजलीघर भी उबलने लगे हैं। हल्द्वानी, देहरादून, ऋषिकेश शहरों में बिजली ट्रांसफॉमरों को ठंडा करने के लिए कूलर लगाए जा रहे हैं।
भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग ज्यादा होने से बिजलीघर के ट्रांसफार्मर लगातार गर्म हो रहे हैं। इन्हें ठंडा रखने के लिए कमलुवागांजा और कठघरिया बिजलीघर में कूलर का उपयोग किया जा रहा हैं। देहरादून के बिजलीघरों में भी ओवरलोड की वजह से गर्म हो रहे ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए यूपीसीएल ने कूलर और पंखे लगा दिए हैं। शहर में जिन बिजलीघरों में कूलर और पंखे लगाए गए हैं, वह आबादी के लिहाज से काफी घने क्षेत्र हैं और इनमें बिजली की डिमांड काफी ज्यादा रहती है।