हरिद्वार। इनरव्हील क्लब कनखल द्वारा कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रेमनगर आश्रम घाट पर गंगा में दीपदान कर प्रार्थना की। साथ ही कोरोना से पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान इनरव्हील क्लब कनखल की अध्यक्ष डा.सरिता अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश, प्रदेश और शहर के तमाम लोगों की मृत्यु हुई है। इस महामारी ने किसी का भाई तो किसी की बहन और माता पिता को छीन लिया। मां गंगा की कृपा से शीघ्र इस महामारी से देश जीतेगा। सचिव कविता मेहता व कोषाध्यक्ष आशा मदान ने कहा कि देश वैश्विक महामारी के संकट से गुजर रहा है। यह संकट जल्द ही टल जाएगा। बस इसके लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है और भगवान से लगातार प्रार्थना करते रहें। उन्होंने कहा कि गंगा में दीपदान कर कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी और कोरोना से पीड़ितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ और इस संकट से देश को मुक्ति देने की कामना की गई है। इस अवसर पर निशि मल्होत्रा, शालू चड्ढा, नीलू भसीन, जसवीर कौर, डा.सुषमा गुप्ता, रजनी वाधवा, स्वर बेरी आदि उपस्थित रहे।