चंपावत : सोबन सिंह जीना परिसर के योग एवं विज्ञान विभाग की ओर से विभिन्न विद्यालयों में योग शिविर जारी है। शुक्रवार को आओ हम सब योग करे अभियान के तहत नगर के एनटीडी स्थित न्यू स्प्रेशन पब्लिक स्कूल शैल में योग शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान योग विभाग की प्रशिक्षक अंजलि किरन ने 190 छात्र-छात्राओं को आसन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया। वहीं योग के महत्व व लाभों की जानकारी दी। यहां प्रबंधक तारू तिवारी, प्रधानाचार्य मीनू तिवारी, प्रकाश जोशी, प्रभा किरन आर्या, पार्वती बिष्ट, ज्योति जोशी, किरन आर्या, रश्मि, विधि, करन, गुंजन, ज्योत्सना, दीपिका आदि मौजूद रहे।