Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 6:00 am IST


जल्द ही लॉन्च होंगे Moto Razr 3 और Moto X30 Pro, जानिए तारीख और फीचर्स


मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Moto Razr 3 और Moto X30 Pro को 2 अगस्त को चीन में लॉन्च करने वाला है। तो चलिए जानते हैं इन दोनों फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में।
 
Moto Razr 3 की स्पेसिफिकेशन
बता करें Moto Razr 3 की स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस फोन में 12 जीबी के साथ 512 जीबी की स्टोरेज भी दी जा रही है। इसके साथ ही इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2,800mAh की बैटरी दी गई है।


Moto X30 Pro की स्पेसिफिकेशन
Moto X30 Pro की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 144 Hz के साथ आ रहा है। वहीं फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।