नेशनल हेराल्ड मामले में आज (गुरुवार) को ED के सामने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पेश हुई। दरअसल, सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
ऐसे में कर्नाटक में सोनिया गांधी को ED द्वारा समन किये जाने पर बेंगलुरु में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।