देहरादून: राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी माल के मालिक के घर से नकदी व चांदी के बर्तन चुराने वाली नौकरानी व उसके मित्र को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से एक लाख 80 हजार रुपये नकदी, बर्तन व घड़ी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि कोचर कालोनी राजपुर निवासी सुयश अग्रवाल ने तहरीर दी थी कि सात मार्च को वह अपनी घड़ी ढूंढ रहे थे। जब उन्होंने आलमारी खोली तो देखा कि वहां सामान खरीदने के लिए रखे दो लाख रुपये भी गायब थे। जांच करने पर कुछ बर्तन भी गायब मिले। जब उन्होंने नौकरानी को बुलाना चाहा तो वह भी गायब थी। उन्हें शक हुआ कि नौकरानी ही सामान चोरी करके ले गई, जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नौकरानी पूनम निवासी सब्जी मंडी, निरंजनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को नौकरानी पूनम व उसके पुरुष मित्र रामपुर दोराहा, जिला मुरादाबाद निवासी आकाश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया।