Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 5:50 pm IST


बाथरूम को दे लग्जरी लुक, इन टिप्स की मदद से करें रीडिजाइन...


अमीर लोग लाखों रूपये खर्च करके इंटीरियर डिजाइनर हायर करते हैं, जो किचन, डाइनिंग, बेडरूम से लेकर बाथरूम आदि के इंटीरियर पर काम करते हैं। सीधा कहें तो घर को नया लुक देने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास डिजाइनर हायर करने का बजट नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बाथरूम को नया लुक देने के तरीके बताने जा रहे हैं।इन टिप्स की मदद से आपके प्यारे से घर का वॉशरूम किसी करोड़पति के बंगले के लग्जरी फिल्ड बाथरूम से कम नहीं लगेगा। यहां तक कि मेहमान भी आकर इसे देखेंगे तो सिर्फ और सिर्फ तारीफ ही करेंगे। खास बात ये है कि हम जो आपको टिप्स बताने जा रहे हैं, उन्हें फॉलो करना ज्यादा कठिन भी नहीं है।

प्लांट लगाने से दिखेगी ग्रीनरी - बाथरूम को नया लुक देने के लिए प्लांट लगाना सबसे अच्छा आइडिया है। आप छोटे-छोटे पौधे जैसे कि स्नैक प्लांट, पीस लीली, मनी प्लांट, चामेदोरिया पाम, बोस्टन फर्न, एलोवेरा और स्पाइडर प्लांट आदि लगा सकते हैं।ध्यान रहे कि वॉशरूम में ऐसे पौधे लगाएं जिन्हें सूरज की रोशनी की कम जरूरत होती है ताकि वो इंडोर होकर भी अच्छे से ग्रो कर सकें। इससे अंदर का लुक भी हमेशा फ्रेश महसूस होगा।

वॉशरूम की वॉल करें डेकोर - अक्सर देखा जाता है कि बाथरूम के टाइल्स काफी हल्के और लाइट कलर के होते हैं, जो कुछ सालों में पानी के दाग और डिटर्जेंट से गंदे हो जाते हैं। तो आप वॉशरूम की वॉल को डेकोर करने के लिए पेंटिंग करा सकते हैं। अपनी पसंदीदा पेटिंग को दीवार पर देखकर आपको अच्छा भी लगेगा साथ ही नया लुक भी देखने को मिलेगा।

बाथरूम शोकेज का करें इस्तेमाल - अपने बाथरूम को व्यवस्थित रखने के साथ ही लुक वाइज अच्छा दिखाने के लिए शोकेज जरूर रखें। क्योंकि इसमें आप सामान रखने के साथ ही छोटे- छोटे डेकोरेटिव आइटम भी रख सकते हैं। जो आपके साधारण वॉशरूम को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसमें आप छोटे-छोटे प्लांट या फिर कैंडल रख सकते हैं। बता दें काफी किफायती दामों पर अच्छे शोकेस मिल जाते हैं, तो आपको इन्हें अपने डेकोर का हिस्सा बनाने में जेब पर ज्यादा भार नहीं डालना पड़ेगा। 

सिंक के नीचे मिनी स्टोरेज शेल्फ बनाएं - सिंक के नीचे जो खाली जगह रहती है उसका आप एक मिनी स्टोरेज शेल्फ बनाकर सही इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें सोप, शेविंग किट, टॉवेल और अन्य बाथरूम प्रोडक्ट को रख सकते हैं।खाली जगह का बेहतर यूज होने से आपका बाथरूम काफी व्यवस्थित और क्लीन दिखेगा। फिर आप बाकी जगह पर कुछ और डेकोरेटिव सामान रख सकते हैं।

कैंडल्स और एसेंशियल ऑयल - बाथरूम को नया और लग्जरी लुक देने के साथ ही स्मेल को दूर करने के लिए आप खुशबूदार कैंडल्स और एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन या फिर लोकल बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इससे पूरा वॉशरूम ऐसा दिखेगा, जो किसी को भी तारीफ करने को मजबूर कर ही दे।