Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Nov 2022 5:46 pm IST


लोनिवि के अधिकारियों का अजीबोगरीब कारनामा ? डंप मलबे के ऊपर ही काट दी सड़क


टिहरी : जिला मुख्यालय से लगे छमुंड गांव में लोनिवि के अधिकारियों का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। विभाग ने लाखों रुपये से करीब आठ सौ मीटर सड़क की कटिंग की और जब सड़क जगह-जगह धंसने और पुश्ते ढहने लगे तो इसका भूवैज्ञानिकों से सर्वेक्षण कराया। सर्वे रिपोर्ट में पाया गया कि सड़क डंप किए गए मलबे के ऊपर बनाई जा रही है जिससे धंसाव हो रहा है। ऐसे में भू वैज्ञानिकों ने अब स्थायी ट्रीटमेंट होने तक पक्के निर्माण से बचने की सलाह दी है।छमुंड गांव के लिए वर्ष 2019 में जिला अस्पताल बौराड़ी के नजदीक से करीब 800 मीटर सड़क काटी गई थी लेकिन लोनिवि ने भूगर्भीय जांच कराए बगैर कटिंग कर ली। करीब 62 लाख रुपये खर्च कर काटी गई सड़क पर लगाए गए पुश्ते ढह गए हैं और जगह-जगह धंसाव हो रहा है। स्थिति यह है कि अब सड़क पर स्थानीय लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। जल्दबाजी में काटी गई सड़क जब धंसने लगी तो लोनिवि ने भूगर्भीय सर्वे कराया है जिसमें विशेषज्ञों ने बताया है कि डंप किए गए मलबे में सड़क बनाने के कारण ही धंसाव हो रहा है।