Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 1:43 pm IST


पपरसली-बल्टा-बिंतोला मोटर मार्ग का किया शिलान्यास


अल्मोड़ा जिले में विधानसभा उपाध्यक्ष और विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीएमजीएसवाई की ओर से बनायी जा रही पपरसली-बल्टा- बिंतोला मोटर मार्ग का मंगलवार को शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। पपरसली-बल्टा-बिंतोला सड़क बनने से क्षेत्रीय जनता को यातायात सुविधा का बेहतर लाभ मिल सकेगा। यह सड़क 292.26 लाख रुपये की लागत से बनायी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अन्य सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि जिले में पेयजल की समस्या को सुचारु करने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से मटेला पंपिंग योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने हरज्यू धूनी मंदिर के सुदृढ़ीकरण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता एलएस अधिकारी, बीडीओ हवालबाग पंकज कांडपाल, उद्यान विभाग के किशन सिंह बिष्ट, बिंतोला के प्रधान लीला बिष्ट, भिल्यूड़ा के प्रधान वैशाली टम्टा, विनीत बिष्ट, आनंद बिष्ट, चंदन सिंह, अर्जुन मेहता, बलवंत मेहता आदि भी मौजूद थे।