हल्द्वानी। हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में पहुंचकर फसल और भवनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके विरोध में पदमपुर देवलिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त कार्यालय में वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग को लेकर धरना देकर मांग पत्र सौंपा।
ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने कहा कि पदमपुर देवलिया और सूपी भगवानपुर में करीब तीन हजार की आबादी हैं। दोनों गांवों में शाम के समय अक्सर हाथी पहुंच जाते हैं और फसलों के साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का शाम सात बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इससे पहले भी वन्यजीवों से सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।