Read in App


• Tue, 20 Aug 2024 4:11 pm IST


वायुरथ ने पांच गांव सुंई बीस गांव बिशुंग की परिक्रमा की


लोहाघाट(चंपावत)। सुंई बिशुंग के आषाढ़ी वायुरथ महोत्सव के अंतिम दिन मां भगवती की वायुरथ यात्रा निकली। इसमें हजारों लोगों ने भाग कर मां का आशीर्वाद लिया। सोमवार को चारद्योली के समस्त आयुधों को देवडांगर आदित्य महादेव मंदिर में लाए। उन्हें हवन यज्ञ के बाद दूध और पवित्र जल से स्नान कराया।मंदिर में पारंपरिक पूजा संपन्न होने के बाद सभी देवडांगरों को अंगवस्त्र भेंट किए गए। उसके बाद यहां मां भगवती की गुप्त प्यौली को यहां के आदित्य महादेव मंदिर प्रांगण में परिक्रमा कराई गई। मां भगवती के रथ ने अपने 52 बेतालों और 64 योगिनियों के साथ बिना रस्सों के सहारे वायुरथ यात्रा प्रारंभ की। वायुरथ को मंदिर से गलचौड़ा, पऊ, चनकांडे, डुंगरी से होते हुए द्यौलागढ़ में लाया गया। जहां देवडांगरों द्वारा चावल और दूध की गाल खाई गई।