रुद्रप्रयाग: क्रौच पर्वत श्रेणी पर स्थित पौराणिक भगवान कार्तिक स्वामी का मंदिर आज पूरे देश में ख्याति प्राप्त कर रहा है. साल भर लोग यहां भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. आने वाले समय में मंदिर क्षेत्र में पर्यटन एवं तीर्थाटन की व्यापक संभावनाएं हैं. जबकि हाल ही में दशज्यूला द्वारा आयोजित मां चंडिका के दिवारा यात्रा को भी प्रदेश भर में प्रसिद्धि मिली है. ऐसे में दशज्यूला ग्राम सभाओं को कार्तिक स्वामी सर्किट से जोड़कर पूरे क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे. यह बात केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने रविवार को जागतोली दशमला महोत्सव में कही.तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शैलारानी रावत ने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए भविष्य में दशज्यूला क्षेत्र को भी कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट से जोड़ने की सामूहिक पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है. इसलिए इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है. साथ ही क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित होने से सभी युवाओं को होम स्टे योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर किया जा सकता है.