उत्तराखंड मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न जनपदों में अनेक स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. भारी बारिश के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण जहां तहां रास्ते बंद हो रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में नालों और नदिया उफान पर हैं, निचले इलाकों में जलभराव की संभावना बनी हुई है. छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है. पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.