अपनी आंतरिक परेशानियों को दरकिनार कर चीन अपनी पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरह चालें चलने में पीछे नहीं रहता है। जिसको लेकर भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर तनातनी बनी हुई है।
इस बीच चीन की एक नयी रणनीति का पता चलता है। दरअसल, चीन भारत के पानी पर कब्जा करने की रणनीति बना रहा है। नई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन माबजा जांगबो नदी पर नया बांध बना रहा है। ये बांध जिस जगह बन रहा है, उससे कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर भारत-नेपाल-चीन की सीमाएं मिलती हैं।
इंटेलीजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीरें साझा की हैं। साइमन का दावा है कि, चीन इस बांध के जरिए इस पूरे इलाके के पानी पर नियंत्रण करने की फिराक में है। जिस जगह बांध बन रहा है, उसके पास ही पानी का बहुत बड़ा जलाश्य मौजूद है। इसी पानी पर अपने कब्जे के लिए चीन ये बांध बना रहा है।