आईएएस दिलीप जावलकर को उत्पीड़न के आरोप में क्लीन चिट
देहरादून। महिला उत्पीड़न से जुड़ा एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड से सामने आया है, जो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से जुड़ा हुआ है. इस साल फरवरी महीने में संस्कृति निदेशालय की निदेशक ने संस्कृति विभाग के सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद राज्य स्तरीय उत्पीड़न शिकायत निवारण समिति ने जांच के बाद सचिव दिलीप जावलकर पर लगे उत्पीड़न के आरोप से क्लीन चिट दे दी है.