Read in App


• Sat, 24 Aug 2024 4:10 pm IST


गंगोलीहाट में जन्माष्टमी महोत्सव पर हुए रंगारंग कार्यक्रम


गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) । हाट कला एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वीरांगना कलावती पंत ने किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।स्थानीय ब्यालपाटा मैदान में आयोजित महोत्सव के पहले दिन उषा ग्रुप, शीतल चान्याल, वीआर वन डांस ग्रुप, अंजलि रितिका ग्रुप, रागिनी बिष्ट, विवेक बाबरा आर्ट ग्रुप हल्द्वानी, बेबी प्रियंका ग्रुप ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष बबलू पांडे और पूर्व अध्यक्ष पीएल साह ने सभी से महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। संचालन नानू बिष्ट ने किया। शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी दलबल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर महोत्सव समिति के मोहित साह, अप्पू साह, निखिल साह, गिरीश चंद्र पाठक, किरण पाठक, बसंती पांडे, श्यामा चरण उप्रेती समेत कई लोग मौजूद रहे। 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी।