Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 7:06 pm IST

नेशनल

यौन शोषण विवाद: चार महिला पहलवानों ने पुलिस को दिए ऑडियो-वीडियो सबूत, 15 को पेश होगी चार्जशीट


नई दिल्‍ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छह महिला पहलवानों में से चार ने दिल्ली पुलिस को सबूत के रूप में ऑडियो और विजुअल उपलब्‍ध कराए हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि दोनों शिकायतकर्ता ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए, जो बृजभूषण के खिलाफ उनके आरोपों को साबित कर सकें। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस बयान की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस को दो महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच ने पहलवानों के समर्थन में गवाही दी है। उसको आधार बनाकर पुलिस 15 जून को चार्जशीट पेश करेगी। इस मामले में केस की धाराओं के लिए एडवाइजरी ली जा रही है। 15 को बालिग पहलवानों के केस में दिल्ली पुलिस चार्जशीट पेश करेगी। सूत्रों के अनुसार, नाबालिग पहलवान के केस में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। नाबालिग पहलवान यौन शोषण के आरोप वापस ले चुकी है।