ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का 49वां बर्थडे बेहद खास हो गया है। एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान ने उनके जन्मदिन पर पूरी फैमिली और बच्चों की तमाम तस्वीरों की वीडियो बना खास अंदाज में बधाई दी है। वहीं सुजैन के इस पोस्ट पर रुमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने भी उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है। ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने तो बड़े ही रोमांटिक अंदाज में एक्टर को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। सुजैन बधाई देने के अंदाज ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।
बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान दोनों ही अलग होने के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन इनके रिश्ते में किसी तरह की कड़वाहट देखने को नहीं मिलती है। ऋतिक के बर्थडे पर सुजैन ने विश किया तो अर्सलान गोनी की बधाई ने भी फैंस का ध्यान आकर्षित किया। सुजैन के बधाई देने के अंदाज से फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं।सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चों और पूरी फैमिली के साथ सुजैन और ऋतिक नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ सुजैन खान ने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पिएस्ट बर्थडे Rye..आपकी लाइफ का सबसे बेस्ट और मजबूत हिस्सा इंतजार कर रहा है, ईश्वर आपको खूब आशीष दें…यहां से आगे और अधिक ऊपर की ओर 10th jan2023’.