एंटरटेनमेंट डेस्क: सबसे कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस के ओटीटी फॉर्मेट ने तहलका मचा दिया है। हाल ही में आकांक्षा व जैद के एक टास्क के दौरान लाइव किस करने पर विवाद छिड़ गया था। फिर काफी बवाल के बाद अब आकांक्षा पुरी को घर से बेघर कर दिया गया है। बाहर आने के बाद आकांक्षा ने अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है।
दरअसल, लिप लॉक के बाद जैद ने आकांक्षा को बैड किसर बोला था इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, "वह टास्क जीतने के लिए कुछ भी कर सकती हैं और जैद न ही मेरे पति हैं और न ही बॉयफ्रेंड... जो वो उन्हें वैसे किस करतीं और फील देतीं, जैसे किया जाता है। ये सिर्फ एक टास्क था, जो मैंने भी किया"
सलमान पर लगाए गंभीर आरोप
एक्ट्रेस को अभिषेक मल्हान और जिया शंकर के साथ नामांकित किया गया था। रविवार को तीनों को एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया, जिसके बाद होस्ट सलमान खान ने घोषणा की कि आकांक्षा को सबसे कम वोट मिले हैं. उन्हें घर के सदस्यों से मिलने या सलमान के साथ बातचीत करने का मौका दिए बिना, वहां से जाने के लिए कहा गया। एक्ट्रेस के मुताबिक, ये शो से उनका अपमानजनक एविक्शन है।
आकांक्षा आगे कहती हैं, अगर KISS इतना बुरा है कि होस्ट को सॉरी कहना पड़ता है, तो इसे ऐप पर प्रोमो के रूप में क्यों रखा गया है? आप खुले तौर पर यह क्यों कह रहे हैं कि यह आपको अन्य सभी एपिसोडों की तुलना में सबसे अधिक टीआरपी दे रहा है?
आगे आकांक्षा कहती हैं- "मेरा परफेक्ट होना ही मुझ पर भारी पड़ गया। इन्हे हल्ला करने वाले लोग, झगड़ा करने वाले, चिल्लाने वाले लोग ही परफेक्ट लगते हैं। मैं ये सब नहीं कर सकती तो मैं फेक हूं।" शो में वापस जाने को लेकर आकांक्षा ने कहा- "मुझे सलमान ने जानबूझकर टारगेट किया। अब अगर मुझे दुबारा बुलाते हैं शो में चाहे वाइल्ड कार्ड के जरिए ही क्यों न हो पर मैं नहीं जाउंगी। हां बिग बॉस टीवी का प्रस्ताव आया तो जरूर सोचूंगी।"