Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 11:38 am IST


लंबे समय से फरार निलंबित IFS किशन चंद की मुश्किले बढ़ी, घर और स्टोन क्रेशर पर कुर्की का नोटिस चस्पा


भ्रष्टाचार के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे निलंबित आईएफएस एवं पूर्व डीएफओ किशन चंद की गिरफ्तारी को लेकर हल्द्वानी विजिलेंस कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है. बृहस्पतिवार शाम को विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर किशन चंद के आवास और स्टोन क्रशर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया. ढोल बजवाकर मुनादी कराई गई. अब न्यायालय के आदेश मिलते ही कुर्की की कार्रवाई होनी तय है. किशनचंद पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के आरोप हैं. मामले की जांच विजिलेंस कर रही है. शासन ने आईएफएस किशनचंद को पहले ही निलंबित कर दिया था. पिछले दिनों हल्द्वानी विजिलेंस कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार जनपद में कई ठिकानों पर दबिश दी थी, पर वह हाथ नहीं आए थे.