Read in App


• Sun, 2 May 2021 4:40 pm IST


प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह तीन को कर्णप्रयाग में


चमोली-जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत 3 मई को शाम साढ़े पांच बजे कर्णप्रयाग में डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के भवन का शिलान्यास करेंगे। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि 4 को वे कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना अनुश्रवण समिति के साथ ही जिला आपदा प्रबंधन की बैठक लेंगे। दोपहर में पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्रेक्षाग्रह का शिलान्यास व राजकीय विधि महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का निरीक्षण करेंगे। 5 मई को वे सुबह 9 बजे राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के चहारदीवारी व प्रवेश द्वार का शुभारंभ करेंगे।