उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के लेटर हेड का इस्तेमाल करते हुए डीएम उत्तरकाशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में पत्र भेजने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह जानकारी विधायक दुर्गेश्वर लाल को सीएम व उत्तरकाशी डीएम कार्यालय से मिली.
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने तुरंत मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि पूर्व में उनके द्वारा एक विभाग को भेजे गए पत्र की हूबहू नकल तैयार कर उनके नाम व हस्ताक्षर (Fake signature of Durgeshwar Lal) का इस्तेमाल कर उनके इलाके में स्थित एक भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. पत्र में पुरोला से लेकर जखोल तक अतिक्रमण न हटाने पर नाराजगी जताई गई है. इस पूरे मामले का संज्ञान होते ही विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मामले में तत्काल डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार (DGP Uttarakhand Ashok Kumar) से शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की है.