देहरादून : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जून को आयोजित होगी। विवि से संबद्ध समस्त राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्त पोषित बीएड संस्थानों में बीएड सत्र 2022-24 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 मई से 10 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी 12 जून तक विवि में प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। विवि की ओर से 26 जून को गढ़वाल मंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया।