Read in App


• Wed, 10 Jan 2024 10:51 am IST


बढ़ने वाली है ठंड , मौसम विभाग ने जताई बर्फबारी की संभावना


उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे के दौरान पर्वतीय जनपदों में मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा. इस दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है. हालांकि मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा.लेकिन सुबह और रात के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.

उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में मौसम बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. खासतौर पर गढ़वाल मंडल में चमोली तो वहीं कुमाऊं मंडल में बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि प्रदेश के बाकी पर्वतीय जनपदों में कुछ हिस्सों में बेहद कम बारिश का अंदेशा जताया है. इसके अलावा करीब 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. मौसम के करवट बदलने के कारण पर्वतीय जनपदों में तापमान पर भी इसका सीधा असर दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग की मानें तो मैदानी जनपदों में मौसम को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं दिखाई देगा और आसमान पूरी तरह रहेगा.