साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 ' के साथ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आग लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच उनके शाहरुख खान की फिल्म जवान में कैमियो करने की खबर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं अब अल्लू अर्जुन ने 'पठान' यानी शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल, अल्लू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह न सिर्फ शाहरुख़ खान से मिलने की बल्कि उनकी हिट फिल्म डीडीएलजे की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें शाहरुख खान से मिलने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंटरव्यू लेने वाले ने जब शाहरुख खान का नाम लिया तो अल्लू अर्जुन कहते हैं 'हम कब मिलेंगे सर' उन्होंने कहा, मैं उनसे कभी ना कभी मिलना चाहता हूं' इस पर होस्ट उनसे पूछते हैं- 'आप अब तक शाहरुख खान से नहीं मिले हैं, तो पुष्पा स्टार कहते हैं, हांजी मैं अभी तक नहीं मिला हूं, लेकिन मुझे उनकी फिल्म डीडीएलजे काफी पसंद है और मैं उस फिल्म को कई बार देख चुका हूं।'