अल्मोड़ा-कोरोना काल में हवालबाग विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में दर्जनों लोग बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित हैं। घर लौट रहे प्रवासियों के क्वारंटीन की कोई व्यवस्था नहीं होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इन गांवों के कोरोना पॉजिटिव आठ लोगों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।