DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Mar 2022 12:12 pm IST
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की छवि खराब करने का लगाया आरोप
जाखणीधार ब्लॉक के धारमंडल पट्टी के कठूली में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गांव के एक व्यक्ति पर अभद्र व्यवहार कर सोशल मीडिया में उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।थानाध्यक्ष नई टिहरी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में आंगनबाड़ी संगठन ने बताया कि पांच मार्च को कठूली आंगनबाड़ी केंद्र पर गांव के विजय पंवार ने आकर कार्यकर्ता मंजू पंवार से सरकारी दस्तावेज मांगे। जब कार्यरत कार्यकर्ता ने सरकारी दस्तावेज दिखाने से इनकार किया, तो उक्त व्यक्ति ने अभद्र व्यवहार करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का वीडियो डाला। बताया कि सोशल मीडिया में डाली गई वीडियो पर उनके दोस्तों ने अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आंगनबाड़ी संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, सरला पैल्यूली, सरला खरोला, मंजू पंवार, आरती, माया, शैला, संगीता, सुनीता, सोनी के हस्ताक्षर है।