DevBhoomi Insider Desk • Tue, 17 May 2022 1:56 pm IST
चारधाम यात्रा: बारिश से केदारनाथ पैदल मार्ग बंद, 2 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर अब मौसम ने ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड के निकट टूट गया है. इस कारण यात्री आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उधर पंचपुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे भी बाधित हो गया था. हाईवे बंद होने से बदरीनाथ यात्रा थम गई थी. मार्ग खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 2 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग खुला. हालांकि इस दौरान बाइक सवार जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते रहे. केदारघाटी सहित केदारनाथ धाम में दोपहर बाद रोज बारिश हो रही है. सोमवार रात हुई बारिश से केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग गौरीकुंड के निकट ध्वस्त हो गया. इस कारण सुबह के समय पर यात्रा शुरू नहीं हो पाई और गौरीकुंड में घंटों तक जाम लगा रहा.