बंसल होम के पास सेवला कला में रहने वाला 33 वर्षीय युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। आसपास के लोगों ने फंदा काटकर नीचे उतरा और उसे पटेलनगर स्थित अस्पताल भिजाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम कराएगी। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि सोमवार रात कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि बंसल होम के पास किराये के कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। आसपास के लोग भी सूचना पर पहुंचे। उन्होंने देखा तो भोटिया सीलिंग (33) हाल निवासी बसंल होम फांसी पर लटका हुआ था। उसने बिजली के तार का फंदा बनाकर फांसी लगाई। तार काटकर उसे नीचे उतरा गया। पुलिस के मुताबिक आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मौके से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला।