लॉकडाउन के चलते शादी समारोहों पर खासा असर पड़ा है। इस दौरान कई लोगों ने शादियां कैंसिल कर दीं, तो वहीं कुछ ऐसी शादियां भी हुईं, जिनकी सादगी ने हर किसी का दिल जीत लिया। इन शादियों में न तो बैंड-बाजा था, न नाच-गाना और न खानपान। और तो और दोस्त-यार और रिश्तेदार भी नदारद रहे। एक ऐसी ही शादी की तस्वीरें अल्मोड़ा से आई हैं। जहां डीएफओ महातिम यादव ने डॉ. प्रियंका यादव संग सादगी से कोर्ट में विवाह कर लिया।
कोरोना के खतरे को देखते हुए डीएफओ महातिम यादव और उनकी जीवनसंगनी ने जो फैसला लिया, आज हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। इन दोनों अधिकारियों ने कोर्ट मैरिज करते हुए सादगी की मिसाल पेश की। डीएफओ महातिम यादव अल्मोड़ा वन प्रभाग में तैनात हैं। जबकि उनकी जीवनसंगीनी डॉ. प्रियंका अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में ईएमओ के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। सोमवार को इन दोनों अधिकारियों ने कोर्ट मैरिज कर ली।