Read in App


• Mon, 25 Dec 2023 2:04 pm IST


हल्द्वानी : परिवार सहित धरने पर बैठे खनन कारोबारी, पुलिस से हुई नोकझोंक


नैनीताल जिले के हल्द्वानी के खनन कारोबारी खनन रॉयल्टी और फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर खनन कारोबारी पिछले 3 महीने से अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं माने जाने के विरोध में आज खनन कारोबारी अपने परिवार समेत धरने पर बैठ गए हैं. जबकि कुछ खनन कारोबारियों ने जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कारोबारियों के बीच नोकझोंक भी हुई.

खनन रॉयल्टी और वाहनों का फिटनेस निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे खनन कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ परिवार समेत धरने पर बैठने का ऐलान किया था. सोमवार को सैकड़ों खनन कारोबारी अपने परिवार के साथ हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे गए. इस दौरान कुछ खनन कारोबारियों ने सड़क पर जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको अनुमति नहीं दी. जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई. प्रशासन ने गौला खनन एरिया के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा रखी है.