पौड़ी: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पौड़ी ब्लाक सभागार में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से शुरू किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजीव कुमार रॉय ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। कहा कि विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें, जिससे स्वरोजगार कर आर्थिकी मजबूत बन सकेगी। आयोजित कार्यशाला में विकासखंड पौड़ी, कोट, पाबौ, खिर्सू, कल्जीखाल की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया।