Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

मलाइका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फिल्म 'कुत्ते' का पोस्टर, अर्जुन कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन


एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हाल ही में अभिनेता के परिवार और करीबी दोस्तों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें उनकी लेडी लव मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं थी। एक्ट्रेस ने सिर्फ फिल्म ही नहीं देखी बल्कि उसका रिव्यू भी किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'कुत्ते' का पोस्टर शेयर करते हुए नोट लिखा है। अभिनेत्री ने फैंस से सिनेमाघरों में जाकर यह फिल्म देखने की अपील की है।


मलाइका अरोरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या धमाकेदार फिल्म है! जबरदस्त परफॉर्मेंस।' इसके साथ मलाइका ने फैंस से कहा कि वे नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें। उन्होंने अपनी पोस्ट में 'लेट्स गो टू मूवी' स्टिकर्स के साथ फैंस से 'कुत्ते' देखकर आने की अपील की। अपनी लेडी लव के मुंह से फिल्म की तारीफ सुनकर अर्जुन कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक्टर ने भी फिटनेस क्वीन की स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिर से शेयर किया और  लिखा है, 'मेरी सबसे बड़ी चीयर लीडर।' बता दें कि फिल्म 'कुत्ते' के जरिए निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है।